काशीपुर: चार दिन से लापता व्यक्ति का शव डैम में तैरता मिला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। चार दिन पहले लापता युवक का शव यूपी क्षेत्र के रजपुरा डैम में तैरता मिला है। यूपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिना मुकदमा दर्ज किए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। समाचार लिखे जाने …

काशीपुर, अमृत विचार। चार दिन पहले लापता युवक का शव यूपी क्षेत्र के रजपुरा डैम में तैरता मिला है। यूपी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बिना मुकदमा दर्ज किए अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। समाचार लिखे जाने तक परिजन आईटीआई थाने में डटे हुए हैं।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कनकपुर निवासी कपूर सिंह (40) पुत्र प्रताप सिंह 19 मई को गांव के ही एक युवक के साथ घर से निकला था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आईटीआई थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। काफी तलाशने के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया।

शनिवार की सुबह लापता का शव सीमावर्ती यूपी के रजपुरा डैम में तैरता मिला। सूचना पर दड़ियाल थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल यूपी का बताते हुए मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया। इस पर परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया। परिजनों ने मुकदमा दर्ज नहीं होने तक अंतिम संस्कार न किए जाने की चेतावनी दी। प्रधानपति विजय पाल ने बताया कि मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं और शव सड़क पर रखकर बिना मुकदमा दर्ज किए जाने तक अंतिम संस्कार करने से मना कर रहे हैं। किसी तरह परिजनों को समझा गया है। फिलहाल परिजन थाने में डटे हुए हैं।

 

रुद्रपुर निवासी युवक की शांतिपुरी के इमलीघाट के पास नदी में डूबकर हुई मौत

रुद्रपुर। इमलीघाट के गोला नदी में दोस्ती के साथ नहाने गए रुद्रपुर के युवक की डूबकर मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस व गोताखोरों ने रेस्क्यू कर युवक के शव को दो घंटे बाद ढूंढकर कर नदी से बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के शास्त्रीनगर निवासी 18 वर्षीय संजीव श्रीवास्तव अपने कुछ दोस्तों के साथ शांतिपुरी स्थित इमली घाट घूमने गया था। वहां पहुंचकर वह और उसके दोस्त गोला नदी में नहाने उतर गए। इस दौरान उसका नदी में पैर फिसल गया और वह गहराई की ओर नदी के तेज बहाव के कारण बह गया, इस दौरान उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया।

लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी।  सूचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों ने दो घंटे तक रेस्क्यू कर उसको नदी के बाहर निकाला। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।