साजिद नाडियाडवाला ने कराया वैक्सिनेशन ड्राइव का आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। साजिद के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। यह टीकाकरण कैंप सोमवार को आयोजित किया गया। …

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाले 500 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हाल ही में कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। साजिद के प्रवक्ता ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। यह टीकाकरण कैंप सोमवार को आयोजित किया गया।

साजिद की आगामी फिल्मों में टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’, अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’, सलमान खान की प्रमुख भूमिका वाली ‘कभी ईद कभी दीवाली’ और आहान शेट्टी तथा तारा सुतारिया की मुख्य भूमिका वाली ‘तड़प’ शामिल हैं। इन सभी फिल्मों के निर्माण से जुड़े कर्मचारियों ने टीकाकरण अभियान में कोविड रोधी टीके की खुराक लीं। साजिद के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट की ओर से आने वाले दिनों में दूसरा टीकाकरण कैंप का भी आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले सोमवार को प्रोड‍्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने सभी सदस्यों के लिए मंगलवार से टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की थी। कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के बीच संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सभी प्रकार की शूटिंग पर रोक लगा दी है। कुछ टेलीविजन शो की शूटिंग महाराष्ट्र से बाहर हो रही है।

संबंधित समाचार