नैनीताल: रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में होगा सौंदर्यीकरण

नैनीताल: रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में होगा सौंदर्यीकरण

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है। शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का …

 हल्द्वानी/नैनीताल, अमृत विचार। अब नैनीताल के तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पहुंचते ही सैलानी उत्तराखंड की लोक शैली से रूबरू हो सकेंगे। पर्यटन तल्लीताल  व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का लोक शैली में विकसित करने जा रहा है।

शुक्रवार को नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने तल्लीताल में रिक्शा स्टैंड के लोक शैली में विकसित करने की योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से 30 लाख रुपए के बजट से तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का पारंपरिक शैली में विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नैनीताल में पर्यटन के लिहाज से अभी अधिक तैयारी करने की जरूरत है। सैलानियों के लिए हाईटेक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट व रूसी गांव में पूछताछ बूथ स्थापित हो रहा है। पर्यटन नगरी के सौंदर्य एवं विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। सीडीओ  नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तल्लीताल व मल्लीताल रिक्शा स्टैंड का नवीनीकरण परंपरागत शैली में किया जा रहा है। ताकि नैनीताल आने वाले सैलानियों को उत्तराखंड की  स्थापत्य कल एवं संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे।

ताजा समाचार

तिहाड़ जेल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम
बहराइच में नहीं थम रहा मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला, स्मैक के साथ नेपाली नागरिक गिरफ्तार
मुरादाबाद: मजदूरी मांगने पर दबंगों ने ई रिक्शा चालक को पीटा, मां की भी लाठी डंडे से की पिटाई
सोनभद्र: टैंकर के चपेट में आने से तीन युवकों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे
श्रावस्ती: एसएसबी कमांडेंट ने भारत- नेपाल सीमा का गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा
पीलीभीत: महिला शिक्षामित्र से मांगी 50 लाख रंगदारी, बोला- रुपये नहीं हैं तो फिर मकान कर दो मेरे नाम...वरना वायरल कर दूंगा फोटो-वीडियो