फार्मा कंपनी पाकिस्तान को फाईजर वैक्सीन की 1.30 करोड़ टीकों की आपूर्ति करेगा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाईजर बायोएनटेक के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत फार्मा कंपनी पाकिस्तान को फाईजर वैक्सीन की 1.30 करोड़ टीकों की आपूर्ति करेगा। फाइजर ने पाकिस्तान के साथ साेमवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। डॉन ने फाइजर पाकिस्तान के कंट्री मैनेजर सैयद मोहम्मद वजीहुद्दीन के हवाले से …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाईजर बायोएनटेक के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत फार्मा कंपनी पाकिस्तान को फाईजर वैक्सीन की 1.30 करोड़ टीकों की आपूर्ति करेगा। फाइजर ने पाकिस्तान के साथ साेमवार को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
डॉन ने फाइजर पाकिस्तान के कंट्री मैनेजर सैयद मोहम्मद वजीहुद्दीन के हवाले से कहा, “हम पाकिस्तानी सरकार के साथ काम करने और अपने वैज्ञानिक और विनिर्माण संसाधनों से पाकिस्तानी लोगों को जल्द से जल्द कोविड-19 वैक्सीन देने के लिए काम करने पर अपने आप को बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
उन्हाेंने कहा, “वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच फाइजर का उद्देश्य मरीजों के जीवन को बचाना है और हमें उम्मीद है कि हमारे टीके ऐसा करने में मददगार साबित होंगे।” फाइजर और बायोएनटेक का लक्ष्य इस साल के अंत तक वैश्विक स्तर पर तीन अरब से अधिक डोज तैयार करना है।
