बरेली: 300 बेड अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मिले 450 से अधिक बेड
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की पहली लहर की दस्तक के बाद आनन-फानन में बनाए गए एजाज नगर स्थित अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। अस्पताल का नाम निर्धारित करने के समय में बेडों की संख्या के आधार पर अस्पताल का नाम भी 300 बेड अस्पताल रख दिया गया। कोरोना की तीसरी लहर …
बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की पहली लहर की दस्तक के बाद आनन-फानन में बनाए गए एजाज नगर स्थित अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया। अस्पताल का नाम निर्धारित करने के समय में बेडों की संख्या के आधार पर अस्पताल का नाम भी 300 बेड अस्पताल रख दिया गया।
कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका के बीच तेजी से जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है। शुक्रवार को 300 बेड अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। वहीं जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद जारी है। 300 बेड अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट और सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम लगाया गया है।
इससे ऑक्सीजन पाइपालाइन का कनेक्शन सभी बेड तक किया जा रहा है। इसी दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण के अनुसार पता चला कि अस्पताल में बेडों की संख्या 300 नहीं बल्कि 450 से अधिक है। सीएमएस डा. बागीश वैश्य के अनुसार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सप्लाई का निरीक्षण करते समय उन्हें पता लगा कि ऑक्सीजन बेडों की संख्या करीब 450 है।
जिसकी जानकारी अब तक न अस्पताल प्रशासन को थी और न ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को थी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बताया जा रहा है कि बेडों की संख्या 450 होने से तीसरी लहर में उन्हें काफी मदद मिल सकेगी। वहीं, शासन की ओर से 100 बेड अतिरिक्त बढ़ाने की भी मांग की जाएगी।
