हल्द्वानी: विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने शुरू किया सदस्यता अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद उत्तराखंड ने सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिरों में पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का अभियान शुरू किया है। इसमें प्रदेश के सभी शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों से पढ़ाई कर चुके छात्र-छात्राओं का पंजीकरण परिषद के नेशनल पोर्टल के माध्यम से किया …

हल्द्वानी, अमृत विचार। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद उत्तराखंड ने सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिरों में पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने का अभियान शुरू किया है। इसमें प्रदेश के सभी शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिरों से पढ़ाई कर चुके छात्र-छात्राओं का पंजीकरण परिषद के नेशनल पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

प्रदेश संयोजक गौरव जोशी ने बताया कि विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद विश्व में पूर्व छात्रों का सबसे बड़ा नेटवर्क व इसमें करीब 5 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। ‌पूर्व छात्रों को जोड़ने का सदस्यता महाअभियान पूरे देश में चल रहा है। विद्या भारती के प्रांत संगठन मंत्री भुवन व प्रांत निरीक्षक डॉ. विजय पाल ने बताया कि विद्या भारती के संस्थान पढ़े विद्यार्थी देश-विदेश में उच्चस्थ पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सभी पूर्व विद्यार्थियों से अपील की है कि अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं। पूर्व छात्र परिषद से जुड़ने के बाद छात्र-छात्राएं लगातार संपर्क में रहेंगे और नए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसमें www.vidyabharatialumni.org/alumni/register पर जाकर पूर्व विद्यार्थी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

संबंधित समाचार