पीलीभीत: बाइक से उछलकर नहर में गिरा युवक डूबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। अस्पताल से वापस घर जा रहे युवक की बाइक आसाम हाईवे पर पुल से टकरा गई। इससे उछल कर युवक नहर में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश के लिए पीएसी व एसएसबी को बुलाया। देर शाम तक युवक को नहर से निकालने के लिए जवान डटे …

पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। अस्पताल से वापस घर जा रहे युवक की बाइक आसाम हाईवे पर पुल से टकरा गई। इससे उछल कर युवक नहर में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश के लिए पीएसी व एसएसबी को बुलाया। देर शाम तक युवक को नहर से निकालने के लिए जवान डटे रहे। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिखलते नहर पुल पर पहुंच गए।

शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी छबीले लाल का परिचत मरीज अस्पताल में भर्ती है। वह गुरुवार को मरीज का हालचाल जानने के लिए पूरनपुर आया था। देर शाम वह आसाम हाईवे से होते हुए वापस घर लौट रहा था। गांव उदयकरनपुर के पास हरदोई ब्रांच नहर के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में युवक की बाइक पुल से टकरा गई।

बाइक इतनी तेजी से टकराई कि युवक उछलकर नहर में गिर गया। शुक्रवार कोतवाल हरीश वर्द्धन सिंह पुलिस फोर्स के साथ नहर पुल पर पहुंचे और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। बाइक के रजिस्ट्रेशन से युवक की शिनाख्त हो सकी। शुक्रवार को जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसएसबी व पीएसी के जवानो को बुलाया। मोटर वोट से रेस्क्यू कर युवक की खोजबीन करते करते रहे। लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे