पीलीभीत: बाइक से उछलकर नहर में गिरा युवक डूबा
पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। अस्पताल से वापस घर जा रहे युवक की बाइक आसाम हाईवे पर पुल से टकरा गई। इससे उछल कर युवक नहर में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश के लिए पीएसी व एसएसबी को बुलाया। देर शाम तक युवक को नहर से निकालने के लिए जवान डटे …
पूरनपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। अस्पताल से वापस घर जा रहे युवक की बाइक आसाम हाईवे पर पुल से टकरा गई। इससे उछल कर युवक नहर में जा गिरा। मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे युवक की तलाश के लिए पीएसी व एसएसबी को बुलाया। देर शाम तक युवक को नहर से निकालने के लिए जवान डटे रहे। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिखलते नहर पुल पर पहुंच गए।
शाहजहांपुर जिले के थाना पुवायां क्षेत्र के गांव सतवां बुजुर्ग निवासी छबीले लाल का परिचत मरीज अस्पताल में भर्ती है। वह गुरुवार को मरीज का हालचाल जानने के लिए पूरनपुर आया था। देर शाम वह आसाम हाईवे से होते हुए वापस घर लौट रहा था। गांव उदयकरनपुर के पास हरदोई ब्रांच नहर के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने के प्रयास में युवक की बाइक पुल से टकरा गई।
बाइक इतनी तेजी से टकराई कि युवक उछलकर नहर में गिर गया। शुक्रवार कोतवाल हरीश वर्द्धन सिंह पुलिस फोर्स के साथ नहर पुल पर पहुंचे और युवक के बारे में जानकारी जुटाई। बाइक के रजिस्ट्रेशन से युवक की शिनाख्त हो सकी। शुक्रवार को जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिखलते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसएसबी व पीएसी के जवानो को बुलाया। मोटर वोट से रेस्क्यू कर युवक की खोजबीन करते करते रहे। लेकिन देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल सका।
