दिनेशपुर: बारिश से धान की फसल जलमग्न, शहर में पानी की निकासी न होने से बढ़ी मुश्किलें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दिनेशपुर, अमृत विचार। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली की कटौती भी जारी है, धान की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं बरसाती नाले व नदी उफान पर हैं। जिसके चलते निचले क्षेत्रों के खेतों में लगे धान की फसल पूरी …

दिनेशपुर, अमृत विचार। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली की कटौती भी जारी है, धान की फसल जलमग्न हो गई है। वहीं बरसाती नाले व नदी उफान पर हैं। जिसके चलते निचले क्षेत्रों के खेतों में लगे धान की फसल पूरी तरह डूबी हुई है। बरसाती नालों में अतिक्रमण होने से पानी की निकासी बंद है, किसानों को पानी निकासी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

जहां गर्मी बढ़ने से किसान खेतों में सिंचाई को लेकर परेशान थे। वहीं पानी को रोकने के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं है। ज्यादा बारिश होने से धान की फसल लगातार हो रही वर्षा से नष्ट होने के कगार पर है।