गरमपानी: विकास का खाका खींचने वाले पंचायत घर की ऐसी हालत देख खुल रही सरकार के दावों की पोल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लाक के धारी गांव में बना पंचायत घर बदहाल हालत में पहुंच चुका है। बावजूद इसके कोई सुध लेवा नहीं। पंचायत घर की बदहाल स्थिति सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही है। ग्रामीणों ने पंचायत घर तत्काल दुरुस्त कराए जाने की मांग उठाई है। सरकार व उसके नुमाइंदे चीख-चीख …

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लाक के धारी गांव में बना पंचायत घर बदहाल हालत में पहुंच चुका है। बावजूद इसके कोई सुध लेवा नहीं। पंचायत घर की बदहाल स्थिति सरकार के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल रही है। ग्रामीणों ने पंचायत घर तत्काल दुरुस्त कराए जाने की मांग उठाई है।

सरकार व उसके नुमाइंदे चीख-चीख कर गांवों में विकास योजनाएं पहुंचाने का डंका पीट रहे हैं, लेकिन स्थिति एकदम उलट है। बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में विकास की पहली सीढ़ी कहा जाने वाला पंचायत घर ही बदहाल स्थिति में है। छत टूटने के कगार पर है और दरवाजे-खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।

पंचायत घर में ही विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाता है, जो फिलहाल बदहाल और सरकार व नुमाइंदों की कार्यशैली उजागर करने के लिए काफी है। कई बार पंचायत घर को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।