बरेली: बरेली कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तरह मिलेगा एडमिशन
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार, 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। सबसे पहले स्ववित्त पोषित योजना के तहत यानी बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स व अन्य सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। महाविद्यालय के द्वारा जल्द ही बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश पंजीकरण शुरू करा दिए …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में गुरुवार, 5 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। सबसे पहले स्ववित्त पोषित योजना के तहत यानी बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स व अन्य सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो गए हैं। महाविद्यालय के द्वारा जल्द ही बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश पंजीकरण शुरू करा दिए जाएंगे। इसके लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है।
बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डा. वीपी सिंह ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, बीसीए, बीलिब एवं डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग एंड फोटोग्राफी में प्रवेश के पंजीकरण गुरुवार से शुरू कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राएं 15 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। छात्र महाविद्यालय की वेबसाइट पर पोर्टल का लिंक प्राप्त कर सकते हैं।
प्रवेश पंजीकरण के लिए छात्रों को सभी जरूरी प्रमाण पत्र भी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। यदि कोई अभ्यर्थी भारांक, जाति प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण-पत्र पंजीकरण आवेदन पत्र के साथ अपलोड नहीं करता है तो बाद में कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्रवेश संबंधी नियम अपलोड कर दिए गए हैं। प्रवेश के लिए सामान्य व अति पिछड़ा वर्ग और अनुसूचति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के 12वीं में कितने अंक होने चाहिए, इसकी सूचना पर भी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।
प्रवेश को लेकर असमंजस
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 31 जुलाई को प्रवेश संबंधी नियम जारी कर दिए थे। शासन ने भी 5 अगस्त से स्नातक में प्रवेश आरंभ करने के आदेश जारी किए हैं लेकिन बरेली कॉलेज में प्रवेश को लेकर असमंजस है। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि अभी तक स्पष्ट रूप से नियमावली नहीं दी गई है। इसकी वजह से मुख्य दो विषयों के अलावा तृतीय मुख्य विषय और वोकेशनल विषय में किस तरह से प्रवेश लिया जाएगा, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। 31 अगस्त तक प्रवेश करना बड़ी चुनौती है। प्रवेश समन्वयक का कहना है कि प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है। पोर्टल तैयार किया गया है, उसमें कुछ कमियां हैं, जिन्हें जल्द दूर कर दिया जाएगा। पहले पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे और जो दिक्कतें होंगी उन्हें दूर किया जाएगा।
बरेली: बीएड प्रवेश प्रक्रिया पर तैयारियां पूरी, 128 केंद्रों पर रहेगी एसटीएफ की नजर
