सहारनपुर: आदमखोर कुत्तों ने 12 वर्षीय बच्चे को नोचकर मार डाला, गांव में दहशत
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले से आज शुक्रवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां आदमखोर कुत्तों का झुंड एक 12 वर्षीय बच्चे को नोच डाला। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर आप पास ने किसी तरह से उस बचाया और उसे एक निजि अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन तब तक …
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर जिले से आज शुक्रवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां आदमखोर कुत्तों का झुंड एक 12 वर्षीय बच्चे को नोच डाला। बच्चे की चीखने की आवाज सुनकर आप पास ने किसी तरह से उस बचाया और उसे एक निजि अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन तब तक उस बच्चे की मौत हो चुकी थी। बच्चे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना जिले मिर्ज़ापुर थाना के पाडली गांव का है।
खबरों के मुताबिक पाडली गांव के रहने वाले आमिर पुत्र शादाब (12) वर्ष आज सुबह घर से कुछ दूर पर एक आम बाग में खेल रहा था। इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्तों ने बच्चे के शरीर पर कई जगह दांत से काट लिए। बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग ने पहुंचकर किसी तरह बच्चे को बचाया और उसे एक निजी अस्पताल ले गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में कुत्ते को लेकर खोफ बैठ गया है जिसके चलते ग्राम प्रधान मोहम्मद कामिल सहित सभी ग्रामवाशी ने आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है। क्योंकि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन कार्रवाई की बात तो करता है लेकिन कुछ दिन बाद भूल जाता है। वहीं दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
