काशीपुर: ग्रामीणों को उबड़-खाबड़ सड़कों से मिलेगी शीघ्र निजात
अरुण कुमार, काशीपुर। जसपुर और काशीपुर के ग्रामीणों को शीघ्र ही उबड़-खाबड़ सड़कों से निजात मिलने वाली है। शासन ने दोनों शहरों में करोड़ों की लागत से बनने वाली 15 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। टैंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल जसपुर और काशीपुर में शहरी और ग्रामीण …
अरुण कुमार, काशीपुर। जसपुर और काशीपुर के ग्रामीणों को शीघ्र ही उबड़-खाबड़ सड़कों से निजात मिलने वाली है। शासन ने दोनों शहरों में करोड़ों की लागत से बनने वाली 15 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। टैंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल जसपुर और काशीपुर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की कई सड़कें कच्ची या क्षतिग्रस्त है। बदहाल सड़कों पर दुपहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन छुटपुट घटनाएं भी होती रहती है। बरसात में ऐसी सड़कों पर चलना दुभर हो जाता है।
पीडब्लूडी ने राज्य योजना के तहत काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर, आनंद राइस मिल, अलीगंज रोड, आकांक्षा मार्बल, गोपीपुरा हेमपुर पांडे कालोनी, पैगा उत्तरी, गढी इंद्रजीत आदि क्षेत्र की करीब सवा दस किलोमीटर की आठ सड़कों और जसपुर में दुर्गापुर किलावली, काशीपुर मेन मार्ग, अंगदपुर से रायपुर, धर्मपुरा चौराहा से मखोनिया, वीरपुर-बगीची, रामनगर वन-सीपका, हजीरोवाला आदि क्षेत्र की करीब सवा 16 किलोमीटर की सात सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था।
कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रस्तावों को मंजूरी नहीं मिल सकी थी। महामारी से राहत मिलने पर शासन ने सभी प्रस्तावों पर मोहर लगा दी है। टैंडर प्रक्रिया के बाद सड़कों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मींद है। इंसेट:
ग्रामीण सड़कों के प्रस्ताव शासन में अभी भी लंबित
काशीपुर। बाजपुर विधानसभा में करीब 25 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्र के करीब 35 सड़कों, काशीपुर विधानसभा में करीब 7 करोड़ के ग्रामीण क्षेत्र की 12 सड़कों और जसपुर विधानसभा में करीब 5 करोड़ के ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न 10 सड़कों के प्रस्ताव एक-डेढ साल से अभी भी शासन में लंबित पड़े हुए हैं।
राज्य योजना के तहत जसपुर में 937.39 लाख की लागत से 16.12 किमी की 7 सड़कों और काशीपुर में 386.19 लाख से 10.230 किमी की 8 सड़कों के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। टैंडर प्रक्रिया के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। तीनों विधानसभाओं की 57 सड़कों के करीब 30 करोड़ की लागत के प्रस्ताव अभी शासन में लंबित है।
-मनमोहन ऐरी, अपर सहायक अभियंता, पीडब्लूडी, काशीपुर
