20 साल के लड़के ने की चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक,3 महिने में बनाए 10 हजार वोटर आईडी कार्ड
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से 20 साल के विपुल सैनी को चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। विपुल भी उसी पासवर्ड से लॉगइन करता था, जिससे चुनाव आयोग के अधिकारी लॉगइन कर रहे थे। सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र में इस लड़के ने अपनी छोटी सी कंप्यूटर …
सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर से 20 साल के विपुल सैनी को चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। विपुल भी उसी पासवर्ड से लॉगइन करता था, जिससे चुनाव आयोग के अधिकारी लॉगइन कर रहे थे। सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र में इस लड़के ने अपनी छोटी सी कंप्यूटर की दुकान से 3 महिने में 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बनाए । पूछताछ के दौरान विपुल ने अपने साथी के बारे में भी बताया। विपुल ने बताया कि उसका साथी, अरमान मलिक मध्य प्रदेश के हरदा जिले का रहने वाला है।
चुनाव आयोग को जब इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने गौर किया कि कुछ गलत हो रहा है, तब उन्होंने जांच एजेंसियों को सूचना दी। जांच एजेंसियों ने बिना देर लगाए विपुल के ठिकाने का पता लगाया और सहारनपुर पुलिस को सूचना दी।
इस मामले के बाद से ही इलेक्शन कमिशन ने भी अपने डेटा सुरक्षित करने के कई उपाय किए। आपको बता दें , दिल्ली की जांच एजेंसियां अब कोर्ट से विपुल को रिमांड पर लेगी।
विपुल के बैंक खाते की बात करें तो उसके खाते से लाखों रुपयों का लेन-देन हो रहा था। सहारनपुर के एसएसपी एस चनप्पा ने बताया कि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि वो इन कार्डों का क्या करने वाला था। किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले पुलिस अच्छे से छान-बीन कर रही है।
