निरहुआ की फिल्म ‘लल्‍लू की लैला’ का फिलमची पर इस दिन वर्ल्‍ड टेलीविजन प्रीमियर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘लल्‍लू की लैला’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर 21 अगस्‍त को फिलमची टीवी पर होगा। फिलमची टीवी रक्षाबंधन को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रहा है। इस क्रम में फिलमची टीवी पर रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले 21 अगस्‍त 2021 को शाम …

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म ‘लल्‍लू की लैला’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर 21 अगस्‍त को फिलमची टीवी पर होगा। फिलमची टीवी रक्षाबंधन को अपने अंदाज में सेलिब्रेट करने जा रहा है।

इस क्रम में फिलमची टीवी पर रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले 21 अगस्‍त 2021 को शाम 6:30 बजे निरहुआ, आम्रपाली दुबे और यामिनी सिंह स्‍टारर फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर होगा। इसके अलावा 22 अगस्त को शाम 6:30 बजे कुणाल तिवारी की फ़िल्म “नागधारी” का भी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया जाएगा।

वर्ल्‍ड वाइड और जितेंद्र गुलाटी प्रस्‍तुत फिल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ के निर्माता रत्‍नाकर कुमार और निर्देशक सुशील उपाध्‍याय हैं। ‘लल्‍लू की लैला’ सामाजिक और पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है। ‘लल्‍लू की लैला’ के वर्ल्‍ड टेलीवीजन प्रीमियर को लेकर फिलमची चैनल के वाइस प्रेसिडेंट (स्ट्रैटेजी) तरुण तलरेजा ने कहा कि हम फिल्‍म को रिलीज करने को पूरी तरह से तैयार हैं।उन्‍होंने कहा कि यह पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्‍म है।

हम दर्शकों की डिमांड को समझते है, जिस वजह से फिलमची टीवी को दर्शकों का प्‍यार और आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। ऐसे में हमारी कोशिश रहती है कि हम ऐसे फिल्‍में लेकर आये, जिसको देखने में लोग सहज हों और उनको निर्बाध मनोरंजन मिले।

उन्होंने कहा कि फिलमची टीवी इन10 मीडिया नेटवर्क का प्रीमीयम भोजपुरी फिल्‍म चैनल है, जिस पर दर्शक सभी सात दिन 24 घंटे भोजपुरी फिल्‍म देख सकेंगे। यह चैनल फ्री डिश, टाटा स्‍काय, एयरटेल टीवी, डिश टीवी, जीटीपीएल, दर्श, सिटी मौर्या, सिटी केबल आदि पर उपलब्‍ध है।

संबंधित समाचार