हल्द्वानी: आईजी कुमाऊं ने जिले के पुलिस कप्तानों को किया निर्देशित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया है कि आने वाले त्योहारों मोहर्रम और रक्षाबंधन को देखते हुए अलर्ट पर रहे, उन्होंने कहा कि त्योहारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान में भी तेजी लाई जाए। यह नहीं आने वाला समय विधानसभा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र अजय रौतेला ने सभी जिले के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया है कि आने वाले त्योहारों मोहर्रम और रक्षाबंधन को देखते हुए अलर्ट पर रहे, उन्होंने कहा कि त्योहारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान में भी तेजी लाई जाए।

यह नहीं आने वाला समय विधानसभा चुनाव का है लिहाजा पुलिस को अब ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है, क्योंकि कई मुद्दे ऐसे आएंगे जो पुलिस के लिहाज से बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे, इसके अलावा लंबित विवेचना में तेजी लाने, पीड़ितों की एफसीआर को तुरंत रजिस्टर करने की प्रक्रिया पर पुलिस अधिकारी ज्यादा ध्यान दें, उन्होंने कहा कि हालांकि समीक्षा के दौरान बहुत ज्यादा विवेचना लंबित नहीं है लेकिन जिन विवेचनाओं में ज्यादा समय लग रहा है पुलिस अधिकारी उनको जल्द से जल्द निपटा लें, अजय रौतेला के मुताबिक सभी जिले के कप्तानों को यह भी कहा गया है कि वह लंबित विवेचनाओं के लिहाज से सभी कर्मचारियों को निर्देशित करने का काम करें।

 

संबंधित समाचार