रामनगर: वॉलिंटियर्स घर-घर बुक करेंगे स्लॉट और वार्डों में लगेगी वैक्सीन
रामनगर, अमृत विचार। अब नगर के विभिन्न वार्डों को सेक्टर में बदल कर वहां कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। एसडीएम विजयनाथ शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबे समय से जनप्रतिनिधी वार्ड व सेक्टर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम ने बताया कि अज़ीम …
रामनगर, अमृत विचार। अब नगर के विभिन्न वार्डों को सेक्टर में बदल कर वहां कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। एसडीएम विजयनाथ शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि लंबे समय से जनप्रतिनिधी वार्ड व सेक्टर में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाने की मांग कर रहे थे।
एसडीएम ने बताया कि अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से इन कैंप से पहले सम्बंधित क्षेत्रो में नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे और वॉलिंटियर्स घर-घर जाकर वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोगों के मोबाइल से उनका रजिस्ट्रेशन करेंगे। ताकि वैक्सीन सेंटर पर समय की बचत हो सके। उन्होंने बताया कि अपने-अपने वार्ड के मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या में वैक्सीन लगवाने के लिए नगर पालिका सभासदों की जिमेदारी सुनिश्चित की गई है।
कोविड नोडल अधिकारी डॉ. प्रशान्त कौशिक ने बताया कि जिन परिवारों में दिव्यांग या चलने फिरने में असमर्थ लोग है और उनका वैक्सीनेशन होना है तो वह लोगों से संपर्क करें। वह सरकारी एम्बुलेंस भेजकर अपने स्टाफ के जरिये ऐसे जरूरतमंदों को वैक्सीन सेंटर ले जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के बाद घर वापस ले जाने की व्यवस्था करेंगे।
इस मौके पर डॉ.कौशिक ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि उनके क्षेत्र में कैम्प जब कभी भी लगे, मगर उससे पहले आप डिग्री कॉलेज व नगर पालिका में जाकर वैक्सीन लगवाते रहे।
बैठक में सभासद भुवन डंगवाल, विमला आर्या, सभासद प्रतिनिधि डॉ. ज़फर सैफ़ी, पूर्व सभासद ज़िकरान कुरैशी, नगर पालिका के स्वास्थ अधिकारी राजकुमार भारती, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के पीयूष जोशी, नगर पालिका कोविड वैक्सीनेशन के प्रभारी फार्मासिस्ट संजय बिष्ट, एएनएम निशात सैफ़ी, मुन्नी देवी, जोया मिश्रा, अंजली, अज़ीम प्रेम जी फाउंडेशन के पीयूष जोशी, दीपा रानी, नेहा मिश्रा मौजूद रहे।
