खिलाड़ी कुमार की फिल्म बेल बॉटम का पंजाब में विरोध, जानें क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। 19 अगस्त को रिलीज हुई खिलाड़ी कुमार की फिल्म बेल बॉटम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई है।  पिछले दिनों पंजाब के किसान पटियाला के थिएटर के बाहर आकर इस फिल्म का विरोध करते नजर आए हैं। किसानों ने अक्षय के खिलाफ नारे भी लगाएं। आपको …

मुंबई। 19 अगस्त को रिलीज हुई खिलाड़ी कुमार की फिल्म बेल बॉटम इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म लगातार विवादों से घिरी हुई है।  पिछले दिनों पंजाब के किसान पटियाला के थिएटर के बाहर आकर इस फिल्म का विरोध करते नजर आए हैं। किसानों ने अक्षय के खिलाफ नारे भी लगाएं। आपको बता दें, किसानों को अक्षय कुमार का एक बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने उस बयान की बात की जिसमें अक्षय ने किसान आंदोलन को प्रोपेगेंडा से जोड़ा था। अक्षय ने किसानों के लिए लाए गए कानून का समर्थन करते हुए कहा था कि, ‘किसी भी तरह का विभाजन पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाए समाधान पर फोकस करें’।

https://www.instagram.com/p/CTBxD2pJtpi/?utm_source=ig_web_copy_link

गुरुवार को लुधियाना में किसान संगठनों ने पवेलियन मॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सभी ने कहा कि फिल्म को किसी भी हाल में नहीं चलने देंगे। उन्होंने डीसी दफ्तर पहुंचकर यह मांग की है कि फिल्म के प्रदर्शन को रोका जाए। उन्होंने ऐसा ना होने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

संबंधित समाचार