किसान महापंचायत: प्रशासन ने किए निगरानी के पुख्ता इंतजाम, पुलिस के 2000 जवान तैनात
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर की किसान महापंचायत में कुछ खास होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें देश की फिक्र है, लेकिन इस पार्टी और सरकार को देश या किसानों की कोई फिक्र नहीं हैं। बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर …
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि 5 सितंबर की किसान महापंचायत में कुछ खास होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें देश की फिक्र है, लेकिन इस पार्टी और सरकार को देश या किसानों की कोई फिक्र नहीं हैं।
बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर किसान महापंचायत की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे चौधरी नरेश टिकैत ने विशाल पंडाल को देखकर संतोष जताया। इस दोरान उन्होंने पंचायत के मुद्दों के बारे में कहा कि कुछ न कुछ तो खास होगा इस पंचायत में, क्या होगा यह अलग बात है।
सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक की किसान महापंचायत पर नजर है। यही वजह है कि प्रशासन ने महापंचायत से पहले निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने 1000 से अधिक कर्मियों वाली पीएसी की आठ कंपनियों और इसके अलावा मेरठ क्षेत्र के सभी जिलों के लगभग एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
जिस जगह महापंचायत हो रही है, उसके अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि महापंचायत के दौरान किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए डिजिटल कैमरों से लैस विशेष ड्रोन हर सेकंड घटना की लाइव तस्वीरें भेजेंगे। सुरक्षा के लिहाज से मुजफ्फरनगर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे।
लोग घरों के दरवाजे खोलकर सोएं, सेवा करें: नरेश टिकैत
नरेश टिकैत ने नगर के लोगों से अपील की है कि वह पंचायत वाले दिन अपने घरों के दरवाजे बंद नहीं करें। बिल्कुल खुले गेट रखें। उनसे जो सेवा बने सेवा करें। बिना किसी डर के रहे कोई गडबड़ नहीं करेगा। साथ ही कहा कि महापंचायत में आने वाली भीड़ से व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं हैं, वह हमारे ही परिवार के हैं। व्यापारियों ने तो जगह-जगह भोजन आदि की व्यवस्था कर रखी है। व्यापारी पहले से ही भाकियू को सहयोग करते रहे हैं।
