बरेली: जिला अस्पताल में छह दिनों मे मिले सात मलेरिया के मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में वायरल बुखार व मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। सिर्फ जिला अस्पताल में ही 1 से छह सिंतबर तक सात लोगों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। ओपीडी में रोजाना 300 से 350 मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। हालांकि डेंगू का एक …

बरेली, अमृत विचार। जिले में वायरल बुखार व मलेरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ रही है। सिर्फ जिला अस्पताल में ही 1 से छह सिंतबर तक सात लोगों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। ओपीडी में रोजाना 300 से 350 मरीज बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। हालांकि डेंगू का एक भी केस सामने नहीं आया है। वहीं, अस्पताल में बुखार से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से अलग से फीवर क्लीनिक बनाया है। डेंगू और मलेरिया के लिए बुखार वार्ड में अलग से 20 बेड आरक्षित किए हैं।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस सप्ताह दो मरीजों में प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम व पांच मरीजों में प्लाज्मोडियम वाईवैक्स की पुष्टि हुई है। ओपीडी में मरीज की संदिग्ध लक्षण को देखते हुए डाक्टर पैथोलॉजी की जांच कराई जा रही है, हालांकि पैथोलॉजी जांच में अधिकतर वायरल बुखार की पुष्टि हो रही है। वहीं, जिला अस्पताल के दवा वितरण केंद्र पर बीते दस दिनों में 62,200 पैरासिटामॉल टेबलेट वितरित की जा चुकी हैं। वायरल के प्रकोप बढ़ने के बाद ही अस्पताल प्रशासन की ओर से पैरासिटामॉल-600 एमजी मरीजों को देना शुरु किया गया।

बता दें कि अभी तक मरीजों को पैरासिटामॉल-500 दी जाती थी। वहीं, एंटीबॉयोटिक में सिफैक्जिम, लिबोफिलोक्स, एमऑक्सीसीवी व एंटी एलर्जिक, गैस्ट्रिक समस्याओं के लिए रेनिटिडिन, खांसी के लिए ब्रोमोहेक्सजीन आदि दवाइयां फिजिशियन के परामर्श पर दी जा रही हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. देशराज सिंह ने बताया कि बुखार से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर ओपीडी, फीवर क्लीनिक में मरीजों का उपचार किया जा रहा है। बुखार वार्ड में 20 बेड डेंगू और मलेरिया के मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

आंकड़ों पर एक नजर
पैरासिटामॉल- 650
दिनांक खपत (टेबलेट)
01/09 6650
02/09 6100
03/09 6300
04/09 6700
05/09 6100
06/09 6000

पैरासिटामॉल-650 की जिला अस्पताल के मुख्य स्टोर से मांग
दिनांक मांग (टेबलेट)
21/08 12,000
26/08 19,000
28/08 20,000
01/09 14,000
02/09 14,000

संबंधित समाचार