बरेली: अध्यक्ष की रेस से डा. राजीव बाहर, मैसेज पर घमासान
बरेली, अमृत विचार। आईएमए का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। अभी तक अध्यक्ष पद पर पांच नाम सामने थे लेकिन रविवार को नामांकन करा चुके डा. राजीव गोयल ने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर कर लिया है। उनके नाम वापस लेने के मैसेज के वायरल होने के बाद तीखी प्रक्रिया शुरू …
बरेली, अमृत विचार। आईएमए का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। अभी तक अध्यक्ष पद पर पांच नाम सामने थे लेकिन रविवार को नामांकन करा चुके डा. राजीव गोयल ने खुद को अध्यक्ष पद की रेस से बाहर कर लिया है। उनके नाम वापस लेने के मैसेज के वायरल होने के बाद तीखी प्रक्रिया शुरू हो गयी। सोशल मीडिया पर दिए बयान को लेकर घमासान मचा है।
बयान को लेकर आईएमए चुनाव समिति ने कड़ा एतराज जताया है। समिति ने कहा है कि नामांकन वापसी के लिए संवैधानिक रूप से चुनाव समिति को सूचित करना चाहिए। चुनाव समिति ने मैसेज जारी कर कहा है कि किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में नाम वापसी की घोषणा और उसका प्रचार, प्रसार सोशल मीडिया पर करना आईएमए की छवि के विरूद्ध है। वहीं, इस प्रकरण में अन्य डाक्टरों ने भी तीखा विरोध जताया है। डाक्टरों का कहना है कि किसी के पक्ष में इस तरीके से सोशल मीडिया पर मैसेज करना गलत है।
सोशल मीडिया पर डा. राजीव गोयल ने खुद को चुनाव से अलग कर अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल डा. विनोद पागरानी के पक्ष में मैसेज लिखा है। उन्होंने इनके नेतृत्व में आईएमए को ऊंचाईयों तक ले जाने का भरोसा जताया है। आईएमए की एकजुटता को बरकरार रखने के लिए वह अध्यक्ष पद की दौड़ से अपना नाम वापस ले रहे हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल डा. राजीव के मैसेज का जवाब देते हुए आईएमए चुनाव समिति ने स्पष्ट कहा है कि सभी प्रत्याशियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की प्रचार, प्रसार, लालच, आरोप और वादे न करें ताकि आपसी संबंध खराब न हों और चुनाव का माहौल खुशनुमा बना रहे। अभी चुनाव प्रक्रिया चल रही है। लिहाजा किसी को अपना नामांकन वापस लेना है तो वह सूचना इलेक्शन कमेटी को दें, न कि किसी व्यक्ति विशेष के पक्ष में नाम वापसी की घोषणा करें। इलेक्शन कमेटी संवैधानिक तरीके और सही समय पर सभी सदस्यों को इसके बारे में अवगत कराएगी।
नामांकन वापसी के लिए प्रत्याशियों के लिए चुनाव समिति को सूचित करना आवश्यक है। प्रत्याशियों के पक्ष में दूसरे प्रत्याशी को इस प्रकार से समर्थन देने का तरीका आईएमए की छवि विरूद्ध है। -डा. रविश अग्रवाल, चुनाव अधिकारी, आईएमए
