लाखों का चल रहा था आईपीएस का सट्टा, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने शहर में संचालित किए जा रहे लाखों के आईपीएल सट्टे का खुलासा करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नौ लाख की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड पर एक कार में आईपीएल …

रुद्रपुर, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने शहर में संचालित किए जा रहे लाखों के आईपीएल सट्टे का खुलासा करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से नौ लाख की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर रोड पर एक कार में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा है। सूचना पर कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम रामपुर बॉर्डर पर पहुंची और कार की घेराबंदी कर दी। इस दौरान कार में सवार एक युवक को दबोच लिया। कार में रखी नौ लाख की नकदी, चार मोबाइल और सट्टा पर्ची बरामद की गई। पुलिस ने सामान सहित कार को जब्त कर लिया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए सटोरिए ने अपना नाम रम्पुरा निवासी भुवनेश कुमार कोली बताया। पुलिस ने भुवनेश के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके साथ सट्टेबाजी में जितने भी लोग लिप्त थे उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित समाचार