रायबरेली: सड़क हादसे में स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 4 की मौत
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र अंगर्गत गेंगासो गंगा पुल से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक किशोरी और दो महिलाएं हैं। मौके पर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शवों …
रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र अंगर्गत गेंगासो गंगा पुल से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पुरुष, एक किशोरी और दो महिलाएं हैं। मौके पर एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाया। वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक, सवार वाहन छोड़ कर फरार हो गए।
बुधवार की शाम करीब 3 बजे गेगासो गंगा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक ड्रीम योगा पर सवार होकर फतेहपुर जिला के असनी थाना के 28 साल के हुसेनगंज निवासी दिनेश, 15 साल की नीलम उर्फ गुज्जो, 45 साल की नन्कई उर्फ सीता, व 58 साल की शिववती उर्फ मोनी सरेनी से फतेहपुर लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में गंगापुल से पहले तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

हादसे में दिनेश, नीलम, शिववती की मौके पर ही मौत हो गई और नन्कई गंभीर घायल हो गई जिसे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से हड़कंप मच गया। तीन शव सड़क पर बिखरे पड़े रहे जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। हादसे की जानकारी के बाद सरेनी पुलिस एक घंटे बाद पहुंची तथा जेसीबी से बाइक और स्कॉर्पियो को सड़क से किनारे किया गया। घटनास्थल पर भीड़ जमा रही जिसे पुलिस ने हटाया तथा सरेनी-फतेहपुर मार्ग पर यातायात बहाल किया। हादसे में दिनेश और उसकी मां शिववती की मौत से मौके पर पहुंचे पुतान का कलेजा कांप गया। परिजनों को पुलिस द्वारा जानकारी दी गई। इस पर सभी के होश उड़ गए। मौके पर सभी बदहवास हालत में पहुंचे।

यातायात नियम को तोड़ना जिंदगी पर पड़ा भारी
पुलिस और यातायात विभाग ट्रिपलिंग रोकने के लिए जागरूकता के साथ ही वाहन चालकों का चालान करता है लेकिन उसके बाद भी लोग जिंदगी की कीमत से बेफिक्र होकर ट्रिपलिंग करते हैं। बुधवार को सड़क हादसे में एक बाइक पर चार लोगों के सवार होने से हादसा हुआ। बाइक, स्कॉर्पियो की तेज गति के कारण अनियंत्रित हो गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। मामले में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाइक सवार फतेहपुर के असनी के निवासी थे तथा एक ही बाइक पर.सवार थे। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।
