बरेली: राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा- अब विद्यार्थियों के घर पहुंचेगी पाठ्य सामग्री
बरेली, अमृत विचार। बरेली में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की ओर से शिक्षार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। प्रवेश की अंतिम …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की ओर से शिक्षार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी विषयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ कर दिया है।
प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है। साथ ही बताया कि इस बार पाठ्य सामग्री छात्रों के घर तक पहुंचाई जा रही है। विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्रों को अब निजी भवन से संचालित किए जाने की योजना को साकार किया जा रहा है। इससे लाखों रुपया किराए की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं त्वरित कार्यवाही के लिए विश्वविद्यालय चार्टर का कार्यक्रम निश्चित किया है। विश्वविद्यालय स्तर से ऑनलाइन काउंसलिंग क्लासेज का संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों के पास डिग्री पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने डिजीलॉकर में 22 हजार डिग्रियों को अपलोड किया है।
विश्वविद्यालय ने पीएचडी रेगुलेशन 2018 के अंतर्गत प्रवेश कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय से पीएचडी कार्यक्रम पूर्ण कर चुके शिक्षार्थियों की जानकारी भी शोधगंगा की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। विद्यार्थी अपनी वेबसाइट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें…
बरेली: यूटा के बिथरी ब्लॉक चुनाव में जितेंद्र बने अध्यक्ष, शुमाइला मंत्री
