नैनीताल: छात्र नेताओं ने कुलसचिव का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्रनेताओं ने कुविवि में चल रही परीक्षाओं को लेकर जमकर हंगामा काटा। शुक्रवार को एबीवीपी छात्रनेता परीक्षाओं के सरलीकरण को लेकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुचे थे। लेकिन छह बजे तक परीक्षा नियंत्रक और कुलपति से न मिलने पर छात्र नेता भड़क …

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्रनेताओं ने कुविवि में चल रही परीक्षाओं को लेकर जमकर हंगामा काटा। शुक्रवार को एबीवीपी छात्रनेता परीक्षाओं के सरलीकरण को लेकर कुलपति और परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुचे थे।

लेकिन छह बजे तक परीक्षा नियंत्रक और कुलपति से न मिलने पर छात्र नेता भड़क उठे और 4 घण्टे तक प्रशासनिक भवन के गेट में ताला लगाकर देर रात तक कर्मचारियों के साथ कुलसचिव दिनेश चंद्र को बंधक बनाए रखा है। खबर लिखे जाने तक परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव की बैठक जारी है। छात्र नेताओं ने मुख्य गेट पर ताला जड़ रखा है

छात्रनेताओं का आरोप है कि कुमाऊँ विश्व विद्यालय द्वारा करायी जा रही परीक्षाओं का सरलीकरण किया जाए ताकि दूरदराज के क्षेत्रों में नेटवर्क प्रॉब्लम से जिन छात्रों की पढाई में व्यवधान हुआ है उनका भविष्य और साल खराब न हो। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि कुमाऊँ विश्व विद्यालय द्वारा कि छात्रों को आश्वासन दिया गया था कि अन्य माध्यमों से परीक्षाएं करायी जाएगी।

लेकिन कुविवि ने परीक्षा का पैर्टन नही बदला छात्र नेता विशाल वर्मा ने कहा छात्र परीक्षाओं का विरोध नही कर रहे है। उनकी मांग है कि छात्रों को 50 प्रतिशत बोनस अंक दिए जाए। ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, कुलदीप कुल्याल, अभिषेक मेहरा, शिखर भट्ट, कौशल, चंदन भट्ट, हरीश राणा व राहुल गुप्ता समेत अन्य छात्र नेता मौजूद थे।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे