हल्द्वानी: खादी के उत्पादों पर मिलेगी 25 फीसदी छूट
हल्द्वानी, अमृत विचार। गांधी आश्रम ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आया है। अब खादी के उत्पादों की खरीद पर ग्राहकों को 25 फीसद छूट मिलेगी। 15 फीसद छूट केंद्र और 10 फीसद राज्य सरकार देगी। यह छूट फरवरी दूसरे पखवाड़े तक जारी रहेगी। इस छूट से खादी के उत्पादों की बिक्री बढ़ने व पिछले …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गांधी आश्रम ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर लेकर आया है। अब खादी के उत्पादों की खरीद पर ग्राहकों को 25 फीसद छूट मिलेगी। 15 फीसद छूट केंद्र और 10 फीसद राज्य सरकार देगी। यह छूट फरवरी दूसरे पखवाड़े तक जारी रहेगी। इस छूट से खादी के उत्पादों की बिक्री बढ़ने व पिछले दो साल से बिक्री में आ रही गिरावट पर भी ब्रेक लगने की उम्मीद है।
क्षेत्रीय गांधी आश्रम हल्द्वानी के सचिव सुरेश चंद्र पंत के अनुसार नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले में 26 गांधी आश्रम हैं। नोटबंदी से पहले तक इन आश्रमों का सालाना टर्नओवर लगभग 12 करोड़ रहता था। नोटबंदी व पिछले डेढ़ साल से कोविड महामारी के कारण टर्नओवर घटकर साढ़े सात करोड़ पहुंच गया है।
कारोबार में मंदी के चलते गांधी आश्रम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसे देखते हुए उपभोक्ताओं को छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह छूट गांधी जयंती से 108 कार्यदिवस पर जारी रहेगी। प्रबंधक का कहना है कि छूट प्रभावी होने के बाद बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
