बरेली: गाय और भैंस पालन पर मिलेगा 1.60 लाख का ऋण
बरेली, अमृत विचार। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालकों को भी पशु किसान क्रेडिट योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपये का ऋण मिलेगा। खासबात यह है कि ऋण स्वीकृति के बाद पशुपालक को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वह एटीएम से सीधे महीने की लिमिट के अनुरूप राशि निकाल सकेंगे। योजना में …
बरेली, अमृत विचार। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुपालकों को भी पशु किसान क्रेडिट योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें अधिकतम डेढ़ लाख रुपये का ऋण मिलेगा। खासबात यह है कि ऋण स्वीकृति के बाद पशुपालक को बैंक नहीं जाना पड़ेगा। वह एटीएम से सीधे महीने की लिमिट के अनुरूप राशि निकाल सकेंगे।
योजना में किसी भी पशुपालक को 1.60 लाख रुपये तक की राशि के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना होगा। इससे अधिक राशि पर शर्त लागू होगी। विभाग की तरफ से गाय की कीमत 40 हजार रुपये और भैंस की कीमत 60 हजार रुपये आंकी है। यदि किसी ने 1.60 लाख रुपये का लोन लेना है तो उसके पास एक गाय, दो भैंस या चार गाय भी हो सकती हैं।
सीवीओ ललित कुमार वर्मा ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत ऐसे किसानों के लिए की गई है जिनके पास जमीन या तो कम है या फिर उनके पास जमीन है ही नहीं। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने पर कई बार पशुपालक अपने पशुओं को बेच देते हैं या फिर वह पशु के बीमार पड़ने पर उनका इलाज नहीं करवा पाते। इन्हें लाभान्वित करने के लिए सरकार ने योजना की शुरुआत की है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी योजना के बारे में पशुपालकों को जागरूक कर रहे हैं।
कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने वाले किसानों को ही पशु किसान क्रेडिट योजना का लाभ मिलेगा। सरकार ने किसानों को किसी भी सहज जन सेवा केंद्र पर पशु किसान क्रेडिट योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण कराने की सुविधाएं प्रदान कर दी हैं। पंजीकरण के दौरान किसानों को पशु किसान क्रेडिट योजना का लाभ लेने की बात लिखनी होगी।
