रायबरेली: 661 फर्जी राशन कार्ड निरस्त, डीएम ने पहले एसडीएम से कराई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। राशन की दुकान से धान और गेहूं लेकर उसे बाजार में बेचने वाले 821 अपात्र गरीब पूर्ति विभाग के निशाने पर आ गए हैं। अब तक इन अपात्रों द्वारा 35 करोड़ का राशन बेचा गया। जांच में 661 के कार्ड पहले चरण में निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं अन्य की जांच हो रही …

रायबरेली। राशन की दुकान से धान और गेहूं लेकर उसे बाजार में बेचने वाले 821 अपात्र गरीब पूर्ति विभाग के निशाने पर आ गए हैं। अब तक इन अपात्रों द्वारा 35 करोड़ का राशन बेचा गया। जांच में 661 के कार्ड पहले चरण में निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं अन्य की जांच हो रही है। इन अपात्रों से राशन की रिकवरी कराने को लेकर शासन स्तर पर रिपोर्ट भेजी गई है।

कोरोनाकाल शुरू हुआ तो सरकार ने गरीबों को अनाज की सुविधा दी तालकि कोई भूखा न रहे लेकिन गरीबों के अनाज पर अमीरों ने डाका डाल दिया। सेटिंग से पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारक बने 821 अपात्र गरीबों ने 35 करोड़ का राशन हड़प लिया। यह वह लोग हैं जिनके घरों में कार से लेकर हर वह सुख सुविधा है जो गरीबों के लिए सपना सरीखी होती है। इस खेल की जब शासन को भनक लगी तो प्रदेश के हर जिले में अपात्रों को खोज निकालने का निर्देश जारी किया गया। जिले में जब पूर्ति विभाग ने कोटेदार से लेकर राशनकार्डों की जांच की तो 661 घाघ राशनकार्डधारक निकाल लिए गए। इन सभी के कार्ड निरस्त कर दिए गए है तथा अन्य की जांच हो रही है। पूर्ति विभाग के इस कदम से अपात्रों में खलबली मची हुई है। हालांकि विभाग ने एक निर्देश यह भी जारी किया है कि यदि अपात्र खुद सरेंडर करते हैं तो कानूनी कार्रवाई में सख्ती से बचा जा सकता है।

डीएम ने पहले एसडीएम से कराई जांच

डीएम वैभव श्रीवास्तव ने सबसे पहले प्रशासनिक स्तर पर सभी तहसीलों में एसडीएम से अपात्र कार्डधारकों की जांच कराई। उसके बाद पूर्ति निरीक्षकों को कार्ड निरस्तीकरण का निर्देश दिया गया।

जांच के बाद निरस्त किए गए राशन कार्ड

  • सदर से- 181 कार्ड
  • लालगंज से – 30 कार्ड
  • डलमऊ से- 46 कार्ड
  • महराजगंज से – 161 कार्ड
  • ऊंचाहार से- 39 कार्ड
  • सलोन से- 194 कार्ड
  • नगर पालिका रायबरेली से- 10 कार्ड
  • कुल- 661 कार्ड

जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार ने बताया कि तहसीलों में एसडीएम के निर्देशन में आपूर्ति निरीक्षक और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी 821 राशन कार्डों की जांच में लगे हैं। पहले चरण में 661 कार्डों को निरस्त किया गया है।

संबंधित समाचार