फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 23 साल हुए पूरे, करण जौहर ने यू मनाया जश्न
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने साल 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी। 23 years of pyaar, dosti and a bunch of memories! This was my first …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने साल 1998 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की थी।
23 years of pyaar, dosti and a bunch of memories! This was my first time behind the camera and it ignited an unparalleled love for the cinema in me that continues to drive me till today… pic.twitter.com/ZvsDpwm4uH
— Karan Johar (@karanjohar) October 16, 2021
इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। वहीं फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था।
फिल्म के हुए 23 साल पूरे..
बता दें कि करण जौहर ने एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। करण ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के कुछ सीन हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ’23 साल का प्यार, दोस्ती और ढ़ेर सारी यादें।
Gratitude to the best cast, crew & the audience who continues to pour in the love for this story 23 years on! Thank you?#23YearsOfKKHH @iamsrk @itsKajolD #RaniMukerji @apoorvamehta18 @DharmaMovies
— Karan Johar (@karanjohar) October 16, 2021
साथ ही कहा कि ये कैमरे के पीछे मेरा पहला मौका था। इसने मुझमें सिनेमा के लिए एक अद्वितीय प्रेम को जगाया है जो मुझ में आज तक चल रहा है। सर्वश्रेष्ठ कलाकारों, क्रू और दर्शकों का आभार जो इस कहानी को 23 साल से प्यार करना जारी रखे हैं, शुक्रिया
