जसपुर: सड़क हादसे में विधायक के भतीजे समेत तीन की मौत
जसपुर, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा रोड के पास रविवार शाम कार और लकड़ी से भरे ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में विधायक के भतीजे समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पीयूष (22 ) पुत्र गिरिराज …
जसपुर, अमृत विचार। ठाकुरद्वारा रोड के पास रविवार शाम कार और लकड़ी से भरे ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में विधायक के भतीजे समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, पीयूष (22 ) पुत्र गिरिराज सिंह निवासी निवार मंडी, अमन (26) पुत्र डोरी सिंह निवासी भगवंतपुर और सूर्य प्रताप सिंह (22) पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी नागर कॉलोनी जसपुर रविवार शाम ऑल्टो कार से बाजार की ओर जा रहे थे। तभी जसपुर खेड़ा गांव से करीब 6 किलोमीटर आगे उनकी कार लकड़ी से भरे ट्रक से टकरा गई। मृतक पीयूष सिंह जसपुर विधायक आदेश चौहान का भतीजा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लकड़ी से भरा ट्रक गुजरात जा रहा था। हादसे का पता चलते ही गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों ने बताया कि तीनों बचपन से ही साथ पढ़े थे। पिछले साल देहरादून से एक साथ बीटेक किया था। सूचना पर शूदमिल पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची।
