Aryan Khan Drugs Case: बेटे से मिलने ऑर्थर जेल पहुंचे शाहरुख खान, सिर्फ 15 मिनट की हुई मुलाकात
मुंबई। क्रूज ड्रग पार्टी केस में फंसने के बाद से आर्यन खान के साथ-साथ पूरे खान परिवार का बुरा समय शुरू हो गया था। स्टार की जमानत के लिए भी किंग खान बार-बार कोशिश कर रहे लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज हो जा रही है। कुछ ऐसा ही कल भी हुआ। स्टार किड आर्यन …
मुंबई। क्रूज ड्रग पार्टी केस में फंसने के बाद से आर्यन खान के साथ-साथ पूरे खान परिवार का बुरा समय शुरू हो गया था। स्टार की जमानत के लिए भी किंग खान बार-बार कोशिश कर रहे लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज हो जा रही है। कुछ ऐसा ही कल भी हुआ। स्टार किड आर्यन खान की जमानत याचिका फिर से खारिज हो गई है। आर्यन के साथ बाकी दो आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। कल किंग खान के साथ आर्यन की मां गौरी खान की उम्मीदों पर कोर्ट ने पानी फेर दिया था। इसी बीच आज शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने मुंबई की ऑर्थर जेल पहुंचे। बता दें इससे पहले एक्टर ने सिर्फ वीडियो कॉल से ही आर्यन से बात की थी।

बुधवार को महाराष्ट्र के जेलों में कैदियों और उनके परिवार को आमने-सामने मिलने की इजाजत दे दी गई है। इसी बीच बेटे से मिलने किंग खान आज सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर ऑर्थर जेल पहुंचे थे। एक्टर विजिटर लाइन से होते हुए जेल के अंदर गए थे। बेटे के जेल जाने के बाद ये पहली बार है जब शाहरुख बेटे से मिलने पहुंचे थे। बता दें, शाहरुख और आर्यन के बीच शीशे की दीवार थी। दोनों की इंटरकॉम के जरिए 15 मिनट बात हुई। स्टार किड और किंग खान के साथ जेल के अधिकारी भी मौजूद थे।

जेल में कैदी दो बार अपने परीवार से इससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। जिसके चलते इससे पहले एक्टर और गौरी खान की सिर्फ वीडियो कॉल पर ही बेटे से बात हुई थी। बता दें, कल आर्यन खान की तरफ से कोर्ट सीनियर एडवोकेट अमित देसाई, वकील सतीश मानशिंदे और शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी गई थीं।
