बरेली: राजमिस्त्री की बेटी बनी एक दिन की एसपी देहात, कहा- महिला अपराध खत्म करना है
बरेली, अमृत विचार। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से मिशन नायिका के तहत शुक्रवार को 11वीं में पढ़ने वाली अनमता खान को एक दिन का एसपी देहात बनाया गया। एक दिन की एसपी देहात का चार्ज लेने के बाद अनमता ने कहा कि वह महिला सुरक्षा पर काम करना चाहती है। महिला …
बरेली, अमृत विचार। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की ओर से मिशन नायिका के तहत शुक्रवार को 11वीं में पढ़ने वाली अनमता खान को एक दिन का एसपी देहात बनाया गया। एक दिन की एसपी देहात का चार्ज लेने के बाद अनमता ने कहा कि वह महिला सुरक्षा पर काम करना चाहती है। महिला अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाना ही उनका उद्देश्य है।
अनमता के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं
दरअसल, अनमता मूल रूप से सुभाषनगर के गांव बब्बनपुरवा की रहने वाली हैं। इनके पिता खुर्शीद राजमिस्त्री हैं और मां शहरुनिशा गृहिणी हैं। अनमता ने बताया कि वह एनएसएस की कार्यकर्ता हैं और आईपीएस अफसर बनना चाहती हैं। एसपी देहात की कुर्सी पर बैठने के बाद अनमता ने कई चीजें सीखी। साथ ही लोगों की शिकायत का समाधान किस तरह से किया जाता है। यह भी उन्हें बताया गया।
एसपी देहात ने हेल्पलाइन नंबर के बारे में दी जानकारी
मौके पर मौजूद एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने अनमता समेत अन्य छात्राओं को बताया कि किस तरह वे पुलिस में शिकायत करें। उन्होंने छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी। साथ ही उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में भी अवगत कराया।
यह भी पढ़े-
