देश के सम्मान का प्रतीक है श्री राम मंदिर : चंपत राय
अयोध्या। रामलला के जयघोष के साथ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति का शनिवार को समापन हो गया। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में बन रहा श्रीराम मन्दिर केवल मन्दिर ही नहीं अपितु देश के सम्मान का प्रतीक है। यह मन्दिर अगले वर्ष दिसम्बर तक तैयार …
अयोध्या। रामलला के जयघोष के साथ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति का शनिवार को समापन हो गया। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में बन रहा श्रीराम मन्दिर केवल मन्दिर ही नहीं अपितु देश के सम्मान का प्रतीक है। यह मन्दिर अगले वर्ष दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा। उन्होंने मन्दिर निर्माण से जुड़ी कई बातें भी साझा कीं।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि उनका कुल वास्तव में इक्ष्वाकुवंशीय है जो कालान्तर में अपनी न्यायप्रियता के चलते वर्णच्युत होकर वैश्य बना। श्री गर्ग ने वैश्य समाज को व्यवस्था का संचालक बताते हुए समाज से आह्वान किया कि वे अपने पुरखों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कल्याणकारी कार्यों में आगे बढ़कर योगदान दें। उन्होंने बताया कि मेरे पूर्वज अयोध्या के वासी थे और यहां की हवाओं में उन्हें अपनापन महसूस होता है।
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने अपने सामाजिक व राजनीतिक अनुभव की बातें बताते हुए वैश्य समाज को सतत जागरुक रहने व अन्याय का प्रतिकार करने की आदत विकसित करने को कहा। कार्यक्रम में तकरीबन दो दर्जन से अधिक सेवाभावी विभूतियों को चंपत राय, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक नीरज बोरा व वेदप्रकाश गुप्ता ने सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अनेक विशिष्टजन सम्मिलित हुए।
बैठक के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मानस भवन पहुंचकर प्रदेश भर से आये वैश्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। सभी ने सायंकाल सरयू आरती के भी दर्शन किये। साथ ही प्रदेश के कोने कोने से आये वैश्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के विधायक डा. नीरज बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष व अयोध्या के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता के साथ प्रात: रामलला के दर्शन किये तथा मन्दिर निर्माण की प्रगति देखी।
