रुद्रपुर: विवाहिता से मारपीट कर घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 10 साल पहले उसका विवाह रम्पुरा निवासी विरेंद्र शर्मा से हुआ था। जिससे उनका सात साल का पुत्र भी है। 22 जुलाई को सूचना मिली कि पति रेलवे स्टेशन के पास किराए के मकान में एक युवती के साथ है। …
रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 10 साल पहले उसका विवाह रम्पुरा निवासी विरेंद्र शर्मा से हुआ था। जिससे उनका सात साल का पुत्र भी है। 22 जुलाई को सूचना मिली कि पति रेलवे स्टेशन के पास किराए के मकान में एक युवती के साथ है।
वहां पहुंची तो पति युवती के साथ भाग गया। इसके बाद वह गंगापुर रोड स्थित एक होटल पहुंच गए। देर रात होटल पहुंची तो वहां से भी भाग गए। जिसके विरोध पर उसके पति सहित उसके ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
