बाराबंकी: ट्रैक्टर-ट्रॉली व डबल डेकर बस में जोरदार भिड़ंत, दो जायरीनों की मौत, दर्जनों घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भीषण सड़क हादसे में दो जायरीनों की मौत हो गई और दर्जनों लगों बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ के नगराम क्षेत्र से देवा शरीफ दर्शन को आए जायरीनों की ट्रैक्टर-ट्राली एक …

बाराबंकी। जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक भीषण सड़क हादसे में दो जायरीनों की मौत हो गई और दर्जनों लगों बुरी तरह घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ के नगराम क्षेत्र से देवा शरीफ दर्शन को आए जायरीनों की ट्रैक्टर-ट्राली एक डबल डेकर बस से भीड़ गई। सूचना पाकर मौके पर पंहुची देवा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल पंहुचाया है। जबकि जानकारी मिलने पर सीओ सिटी सीमा यादव भी मौके पर पंहुची और बचाव व राहत कार्य को तेज करवाया।

बता दें कि देवा शरीफ स्थित हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर कुल शरीफ में शामिल होने के लिये गैर जिलों के तमाम जायरीन आये हुए थे इसी में नगराम लखनऊ के सेमरी गांव से एक ट्रैकर ट्राली में सवार होकर कुछ जायरीन दरगाह पर चल रहे कुल में आये थे और सोमवार की शाम करीब 7 बजे सभी उसी ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे ट्रैक्टर ट्रॉली देवा से बाराबंकी रोड पर निकली ही थी।

तभी सामने से देवरिया जिले के जायरीनों को लेकर एक डबल डेकर बस आ गई और बाराबंकी मार्ग पर इस्माइलपुर शराब दुकान के सामने बस और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार दो जायरीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं ट्रॉली सवार करीब एक दर्जन जायरीन बुरी तरह जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। वहीं सूचना मिलने पर सीओ सिटी सीमा यादव समेत देवा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और घटनास्थल का जायजा लिया है।

संबंधित समाचार