बरेली: सिटी स्टेशन रोड उधड़ने पर निशाने पर आया ठेकेदार
बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग और जल निगम ने अभी कुछ समय पहले ही सिटी स्टेशनरोड की मरम्मत कराई थी लेकिन यह सड़क कुछ ही दिनों में खराब हो गई है। कुछ दिनों पहले तेज बारिश से लखनऊ-दिल्ली हाईवे को जोड़ने वाली इस सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था। इससे रोड पर फिर से …
बरेली, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग और जल निगम ने अभी कुछ समय पहले ही सिटी स्टेशनरोड की मरम्मत कराई थी लेकिन यह सड़क कुछ ही दिनों में खराब हो गई है। कुछ दिनों पहले तेज बारिश से लखनऊ-दिल्ली हाईवे को जोड़ने वाली इस सड़क को काफी नुकसान पहुंचा था। इससे रोड पर फिर से हादसे की आशंका पैदा हो गई है। सोमवार को मेयर डा. उमेश गौतम ने किला पुल दूल्हे मियां की मजार से सिटी स्टेशन रोड का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार के कार्य पर नाराजगी जताते हुए जल निगम के इंजीनियरों को सात दिन के अंदर सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
सिटी स्टेशन रोड पर ट्रंक सीवर लाइन बिछाए जाने के बाद जल निगम ने रोड का निर्माण अभी कुछ दिन पहले कराया था लेकिन दो दिन आई तेज बारिश की वजह से निर्माणधीन सड़क जवाब दे गई और उखड़नी शुरू हो गई। गड्ढों में तब्दील सड़क का जायजा लेने मेयर मौके पर पहुंचे। मेयर की सूचना मिलते ही जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार अपने अमले के साथ पहुंच गए। मेयर ने उखड़ी पड़ी सड़क को देख नाराजगी जताई। उन्होंने एक्सईएन से सात दिन के अंदर सड़क निर्माण पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। सड़क किनारे फुटपाथ पर मिट्टी का भराव कर उसको चलने लायक बनाने के निर्देश दिए हैं।
मेयर ने कहा कि दिवाली से पहले दिल्ली-लखनऊ हाईवे की सिटी स्टेशन रोड बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में लापरवाही बरत रहे इंजीनियरों पर एक्शन होगा इसके लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। जंक्शन रोड के गड्ढों की मरम्मत से लेकर अलखनाथ मंदिर रोड का निर्माण करने को कहा है। दिवाली से पहले ही जल निगम को चौपला से जंक्शन, चौपला से पुलिस लाइन रोड तक के गड्ढे भरने होंगे।
दिवाली के बाद सड़क बनाने का आश्वासन
मेयर ने जल निगम के एक्सईएन संजय कुमार से कहा कि दिवाली के बाद किला क्रॉसिंग से अलखनाथ मंदिर रोड होते हुए बीबीएल स्कूल तक की सड़क का निर्माण करेंगे। किला पुल स्थित दूल्हे मियां मजार के पास से सिटी स्टेशन रोड पर जल निगम ने सीवर ट्रंक लाइन बिछाई थी। सीवर ट्रंक लाइन बिछाने के बाद सड़क पूरी तरह उखड़ गई थी। इसके बाद जल निगम ने रोड पर पहला कोट डाला। तभी बारिश हो गई ठेकेदार की मनमानी की परतें सामने आ गई।
सहायक अभियंता के न पहुंचने पर जताई नाराजगी
किला स्टेशन रोड स्थित दूल्हे मियां मजार के पास जल निगम सड़क का निर्माण कर रहा है। इस निर्माण में तमाम तरह की अनदेखी इंजीनियर, ठेकेदार की तरफ से हो रही हैं। मेयर जब सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां एक्सईएन, जेई आदि की टीम आ गई लेकिन एई संजय गुप्ता नहीं पहुंचे। इस पर मेयर ने नाराजगी जताई है।
