अमेठी: ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
अमेठी। खेल में ग्रामीण प्रतिभा को खोजने और उन्हें गति देने के मकसद से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्लॉक स्तरीय बालक व बालिका के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं को खेलकूद …
अमेठी। खेल में ग्रामीण प्रतिभा को खोजने और उन्हें गति देने के मकसद से ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष ब्लॉक स्तरीय बालक व बालिका के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के बालक-बालिकाओं को खेलकूद में अपनी प्रतिभा को दिखाने का पूरा मौका मिलता है। जिसमें ब्लॉक स्तर से शुरू होकर जिला स्तर व मण्डल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इसमें बच्चों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिये। कार्यक्रम में दौड़ प्रतियोगिता, कबड्डी, गोला फेंक, बालीवाल आदि शामिल रहे। यह प्रतियोगिता कार्यक्रम युवा कल्याण अधिकारी रितेश वर्मा की देखरेख में हुआ।

बालक वर्ग की 1500 मीटर में प्रथम अजय, अभिषेक, मनोज, व बालिका वर्ग की 400 मीटर में प्रथम अंजू, काजल, शालिनी रही। वहीं बालक वर्ग की 100 मीटर की दौड़ में सुमित, हर्ष, अभिषेक व बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में श्रेया यादव, सलोनी, मुस्कान, ने बाजी मारी। इसके अलावा बालक वर्ग की 400 मीटर दौड़ में करन, लवकुश यादव, नवनीत सिंह व बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में सलोनी, वर्षा, काजल विजयी रही।
प्रथम राउंड की बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में राजापुर कौहार विजयी हुई। उपविजेता टीम शाहगढ़ रही। बालिका वर्ग की गोला फेंक प्रतियोगिता में अंजू, वन्दना व नफीसुल विजयी रही। बालिका वर्ग कबड्डी में शाहगढ़ की टीम विजेता तथा उपविजेता भनियापुर रही। बालक वर्ग गोला फेंक में अंकित, लालजी व शाहिद विजयी रहे। बालिका वर्ग की लम्बी कूद में अंजू, मुस्कान व सलोनी विजयी हुई।
विजयी प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मनोज कश्यप ने पुरस्कार व जीत का प्रमाण पत्र दिया। प्रतियोगिता में योगदान करने वाले सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पीटी अध्यापक एसपी सिंह, कीर्ति पाल सिंह, सुरेश चंद्र यादव, सर्वेश शर्मा, सूरज दुबे, अनुभव यादव, अपार यादव, मनोज कुमार पाण्डेय, संजय कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
