भारतीय गोल्फर लाहिड़ी बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर, अटवाल अगले दौर में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पोर्ट रॉयल,बरमूडा। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अपने फैंस को मायूस कर दिया है। वह बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया। डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह …

पोर्ट रॉयल,बरमूडा। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने अपने फैंस को मायूस कर दिया है। वह बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप से बाहर हो गए लेकिन अर्जुन अटवाल ने दो दौर के बाद कट में प्रवेश कर लिया। डेनियल चोपड़ा भी कट में प्रवेश नहीं कर सके जबकि भारतीय मूल के अमेरिकी साहित थीगाला ने कट में जगह बनाई। अटवाल ने 70 . 72 का स्कोर किया जबकि लाहिड़ी तीन शॉट से चूक गए। चोपड़ा ने 73 . 70 स्कोर किया। कनाडा के टेलर पेंड्रिथ ने एकल बढत हासिल कर ली है।

यह भी पढ़े-

अमेरिका में 5-11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, FDA ने ‘Pfizer’ के टीके को किया अप्रूव

संबंधित समाचार