हल्द्वानी: कोरोना के बाद अब एक नवंबर से स्कूली बच्चों को मिलेगा मिड डे मील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के चलते 20 माह बाद स्कूलों में मिड डे मील मिलेगा । एक नवंबर से स्कूलों में खाना पकना और बच्चों को मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने स्कूली बच्चों को पका-पकाया भोजन देने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोरोना महामारी के चलते 20 माह बाद स्कूलों में मिड डे मील मिलेगा । एक नवंबर से स्कूलों में खाना पकना और बच्चों को मिलना शुरू हो जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक ने स्कूली बच्चों को पका-पकाया भोजन देने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं।

सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण योजना (पूर्व की मध्याह्न भोजन) के तहत पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कोरोना की वजह स्कूल बंद रहे।

सितंबर में चरणबद्ध तरीके से पहले जूनियर व फिर प्राथमिक स्कूल खोले गए। हालांकि अभी तक स्कूलों में भोजन नहीं पक रहा है। बच्चों को चावल व खाद्य सुरक्षा भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा था।

समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए एक नवंबर से स्कूलों में पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 60 हजार से अधिक बच्चे लाभांवित होंगे।

संबंधित समाचार