हल्द्वानी: देवर ने भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंका, गिरफ्तार
हल्द्वानी, अमृत विचार। पीलिया से बीमार बेटी के इलाज के लिए मदद न करने से नाराज एक देवर ने भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। महिला को इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पीलिया से बीमार बेटी के इलाज के लिए मदद न करने से नाराज एक देवर ने भाभी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। महिला को इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसे देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गड्डा गफूरबस्ती बनभूलपुरा निवासी लज्जावती पत्नी इंद्रराज का परिवार मजदूरी करता है और एक बेटा लॉकेट अपनी पत्नी के साथ राजपुरा में रहता है। लॉकेट ने बताया कि वह एक बैंड पार्टी में काम करता है और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। छोटी दीपावली की शाम मां लज्जावती उसे देखने आईं थीं। इस बात की भनक रामनगर में रहने वाला चाचा फुलवा को थी और वो पहले ही राजपुरा पहुंच गया था। रात करीब आठ बजे लज्जावती जब बेटे को देख कर वापस रामनगर लौटने लगी तो गेट पर ही चाचा फुलवा मिल गया। दोनों के बीच बात हुई और इस बीच फुलवा ने अपनी भाभी लज्जावती को गिलास में कुछ पीने को दिया। इसे पीने से लज्जावती ने इंकार कर दिया।
रात देर होने पर लॉकेट ने अपने चचेरे भाई चंदा से मां को छोड़ कर आने को कहा। जिस पर फुलवा भी चंदा और लज्जावती के साथ चल पड़ा। तीनों अभी ढोलक बस्ती के पीछे बनी दीवार के पास सुनसान इलाके में पहुंचे तो चंदा यह कर चला गया कि चाची लज्जावती का घर पास में ही है। लज्जावती को अकेला पाते ही फुलवा ने एक बार गिलास आगे बढ़ाया और पीने के लिए कहा। लज्जावती ने दोबारा इंकार किया तो फुलवा ने तेजाब भाभी लज्जावती के चेहरे पर उड़ेल दिया। इससे वो बुरी तरह झुलस गई और चीखने लगी। तेजाब के हमले में झुलसने की वजह से आंख से देखने और बोल नहीं पा रही है।
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी देवर फुलवा को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के बेटे की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
