Aryan Khan Drugs Case: NCB की SIT ने स्टार किड को कल भेजा था समन, अभी तक नहीं पहुंचे आर्यन खान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। ड्रग्स केस में जमानत पर छूटे आर्यन खान को NCB की SIT ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB जिन मामलों की जांच कर रही उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इनमें से किंग खान आर्यन का भी नाम शामिल है। ड्रग्स केस में आर्यन खान को कल एनसीबी के …

मुंबई। ड्रग्स केस में जमानत पर छूटे आर्यन खान को NCB की SIT ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। NCB जिन मामलों की जांच कर रही उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया गया। इनमें से किंग खान आर्यन का भी नाम शामिल है। ड्रग्स केस में आर्यन खान को कल एनसीबी के दफ्तर पहुंचना होगा।

बता दें कि एनसीबी के डीडीजी संजय सिंह ने कहा कि आर्यन को कल समन भेजा था, आर्यन को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। संजय सिंह की अगुवाई में एनसीबी की एसआईटी जांच कर रही है।

इसी कड़ी में नवाब मलिक के दामाद समीर खान को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एनसीबी टीम ने क्रूज़ पर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी किया था। ड्रग्स मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी अरबाज़ मर्चेंट को भी एनसीबी की एसआईटी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें, आर्यन खान को शर्तों पर जमानत मिली है। एनसीबी ने 2 अक्टूबर की रात कॉर्डेलिया क्रूज़ से स्टार किड को हिरासत में लिया था। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को अरेस्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक SIT ने आर्यन के साथ और 6 आरोपियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। SIT को जो 6 केस सौंपे गए हैं, उनसे जुड़े आरोपियों से दोबारा पूछताछ होगी।

 

संबंधित समाचार