हल्द्वानी: सिंचाई नहर ठीक करने की मांग को लेकर गरजे गौलापार के लोग
हल्द्वानी, अमृत विचार। अक्टूबर में आई दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई सिंचाई नहर को ठीक करने की मांग को लेकर गौलापार के किसान ट्रैक्टर से एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप नहर को जल्द ठीक कराने की मांग की। सौंपे गए ज्ञापन में कहा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अक्टूबर में आई दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई सिंचाई नहर को ठीक करने की मांग को लेकर गौलापार के किसान ट्रैक्टर से एसडीएम कोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंप नहर को जल्द ठीक कराने की मांग की।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि गौलापार में सिंचाई नहर वहां के लोगों के आर्थिकी का बड़ा साधन है। वहां बड़ी आबादी खेती और पशुपालन पर निर्भर है। नहर ठीक नहीं होने की वजह से वहां के लोग न तो खेतों में सिंचाई कर पा रहे हैं और न ही मवेशियों को पानी दे पा रहे हैं।
इस वजह से यहां करीब 45 गांव के लोग बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। कहा कि नहर ठीक करने की बात कई मंत्रियों ने की है लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है। मांग की गई कि नहर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। यदि नहर को जल्द ठीक नहीं किया गया तो गौलापार के लोग सड़कों पर आंदोलन करेंगे।
इस दौरान ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, नीरज सिंह रैक्वाल, राम सिंह नगरकोटी, इंद्रपाल आर्य, पूर्व बीडीसी मेंबर अर्जुन सिंह बिष्ट, हरेंद्र क्वीरा, हेमंत बगडवाल, संध्या डालाकोटी, संदीप जोशी, भगवान सिंह सम्मल,चंद्र सिंह मनराल, किरन, प्रदीप, महिपाल रैक्वाल, रमेश चंद्र जोशी आदि थे।
