नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म ‘छोरी’ का टीजर हुआ रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘छोरी’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी नुसरत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दी है। View this post on Instagram A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha) टीजर के कैप्शन में नुसरत भरूचा …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की आने वाली फिल्म ‘छोरी’ का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी नुसरत ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर कर दी है।
टीजर के कैप्शन में नुसरत भरूचा ने लिखा, “डर आपका सबसे अच्छा नया दोस्त बनने वाला है। छोरी का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म 26 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आने के लिए तैयार है।”
गौरतलब है कि विशाल फ्यूरिया के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म ‘छोरी’ में मीता वशिष्ठ, राजेश जैस, सौरभ गोयल जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को टी-सीरीज, विक्रम मल्होत्रा और जैक डेविस ने प्रोड्यूस किया है।
