बरेली: दस साल बाद कोतवाली पुलिस ने पकड़ा इनामी चोर
बरेली, अमृत विचार। कार चोरी के मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर ₹25000 रुपये का इनाम घोषित था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीन लोग पहले ही जेल जा चुके हैं। एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने कोतवाली में हुई …
बरेली, अमृत विचार। कार चोरी के मामले में 10 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर ₹25000 रुपये का इनाम घोषित था। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीन लोग पहले ही जेल जा चुके हैं।
एसपी सिटी रवींद्र कुमार ने कोतवाली में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि रामपुर गार्डन निवासी जगमोहन पुरी के घर के बाहर से 2010 में उनकी कार चोरी हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की तो अलीगढ़ के जवा थाना निवासी अखिलेश, गाजियाबाद के भोजपुर अतरौली निवासी विक्रम, जोया गाजियाबाद के रहने वाले रोहित और हाथरस से सासनी निवासी सुखवीर का नाम सामने आया था।
पुलिस ने इस मामले में अखिलेश, विक्रम और रोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन सुखबीर तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। गुरुवार सुबह पुलिस ने उसे चौपुला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
