असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गुवाहाटी। असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर को 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार भूकंप का केन्द्र कामरूप जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अपराह्न एक बज कर 12मिनट पर आए भूकंप के झटके …

गुवाहाटी। असम के सबसे बड़े शहर गुवाहाटी सहित राज्य के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर को 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार भूकंप का केन्द्र कामरूप जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

अपराह्न एक बज कर 12मिनट पर आए भूकंप के झटके गुवाहाटी और आस पास के इलाकों में महसूस किए गए। इससे जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। पूर्वोत्तर का यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है और इलाके में आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते है। गौरतलब है कि 28 अप्रैल को भी राज्य में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

यह भी पढ़े- 

नवजोत सिंह सिद्धू का करतारपुर दौरा, बोले- इमरान खान मेरे बड़े भाई, दिया है मुझे बहुत प्यार

संबंधित समाचार