मप्र दर्दनाक हादसा: ट्रक-कार की भिडंत, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सतना, मप्र। मध्य प्रदेश के सतना जिले में ट्रक एवं कार की आमने-सामने की भिडंत में एक दंपति एवं उनके दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जीत नगर इलाके में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमयानी रात में हुई। मैहर की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हिमाली सोनी ने बताया …

सतना, मप्र। मध्य प्रदेश के सतना जिले में ट्रक एवं कार की आमने-सामने की भिडंत में एक दंपति एवं उनके दो बच्चों की मौत हो गई। यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जीत नगर इलाके में बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमयानी रात में हुई। मैहर की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हिमाली सोनी ने बताया कि इस हादसे में सत्यम उपाध्याय (41), पत्नी मनिका (38) और बेटी इशानी (10) की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में दंपति का बेटा स्नेह (8) बुरी तरह से घायल हो गया था, बृहस्पतिवार सुबह एक अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया। सोनी ने कहा कि भिडंत से कार ट्रक में फंस गई और कुछ दूरी तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।

उन्होंने कहा कि हादसा उस वक्त हुआ, जब यह परिवार सतना से मैहर लौट रहा था। सत्यम की मैहर में मोबाइल की दुकान है। सोनी ने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भागकर पास में ही झाड़ियों में छिप गया था, बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है।

इसे भी पढ़ें…

महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- हैरानी की बात है कि परमबीर को जान का खतरा महसूस होता है

संबंधित समाचार