उन्नाव: ससुराल आए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीएम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के पूरन खेड़ा गांव में रहने वाले साले के तिलक में शामिल होने आए बहनोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम …

उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के पूरन खेड़ा गांव में रहने वाले साले के तिलक में शामिल होने आए बहनोई की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। चाचा की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर निगलने से मौत होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने जांच के लिए विसरा सुरक्षित करवाया है।

औरास थाना क्षेत्र के नंदौली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सुरेन्द्र बुधवार षाम ससुराल पूरन खेड़ा गांव में रहने वाले साले मनीष पुत्र रघुनंदन के तिलक में शरीक होने के लिए गया था। परिजनों के मुताबिक उसकी पत्नी रीना अपने डेढ़ साल बेटे के साथ मायके में थी। गुरुवार शाम सुरेन्द्र ने पत्नी रीना से घर चलने के लिए बात कही। जिस पर उसकी सास सोनी ने कहा कि अब शाम हो गई है। सुबह चले जाना।

इसी बात से झुल्लाए दामाद सुरेन्द्र घर से निकलने के बाद कहीं चला गया और जहर निगल लिया। शाम को फिर अपनी ससुराल वापस पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। ससुराल पक्ष के लोग इलाज के लिए उसे औरास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। जिस पर उसे लखनऊ में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां गुरूवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ससुराल पक्ष के लोग शुक्रवार सुबह उसका शव लेकर नंदौली गांव पहुंचे। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। मृतक सुरेन्द्र के चाचा राम प्रसाद ने अपने भतीजे सुरेन्द्र की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की तहरीर पुलिस कों दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: नहीं बढ़ेगी रामलला के दर्शन की समयावधि, जानें क्यों?

संबंधित समाचार