नैनीताल: निकिता, अमन, भावना, अंजली बने बेस्ट कैडेट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल स्थित बोट हाउस में एनसीसी का 73 वां स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व डिप्टी कमिश्नर अजय पंत मुख्य अतिथि और प्रोफेसर डीएस बिष्ट विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य …

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल स्थित बोट हाउस में एनसीसी का 73 वां स्थापना दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय संगठन के पूर्व डिप्टी कमिश्नर अजय पंत मुख्य अतिथि और प्रोफेसर डीएस बिष्ट विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। एनसीसी कैडेट्स ने मुख्य अतिथि को नैनीझील में नौकायन करवाया।

एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली निकिता बिष्ट, अमन नेगी, भावना बुधलाकोटी, अंजली कांडपाल को बेस्ट कैडेट के खिताब से सम्मानित किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन डीके सिंह ने उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय सेलिंग रिगटा प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर आए छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल हितेश काला, कमलेश जोशी, विजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।