इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम की रिकॉर्ड जीत, लाटविया को 20 . 0 से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

डोनकास्टर। इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए विश्व कप क्वालीफायर में लाटविया को 20 . 0 से हराया। इंग्लैंड के लिये दस अलग अलग खिलाड़ियों ने गोल किये और चार ने हैट्रिक जमाई। एलेन व्हाइट ने भी तीन गोल किये जिनके अब 48 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए …

डोनकास्टर। इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए विश्व कप क्वालीफायर में लाटविया को 20 . 0 से हराया। इंग्लैंड के लिये दस अलग अलग खिलाड़ियों ने गोल किये और चार ने हैट्रिक जमाई। एलेन व्हाइट ने भी तीन गोल किये जिनके अब 48 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वह इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक गोल करने वाली महिला फुटबॉलर बन गई।

इससे पहले इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत 2005 में हंगरी के खिलाफ 13 . 0 से थी। अन्य मुकाबलों में आयरलैंड ने जॉर्जिया को 11 . 0 से और स्पेन ने स्कॉटलैंड को तथा आस्ट्रिया ने लक्जेमबर्ग को 8 . 0 से हराया।

इसे भी पढ़ें…

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, जैश कमांडर यासिर पारे समेत दो आतंकवादी ढेर

संबंधित समाचार