हरदोई: सरकारी दुकानों पर अब कार्ड धारकों को मुफ्त में मिलेगा ये खाद्य पदार्थ…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। कोटे की दुकानों से राशन लेने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर हैl सरकारी राशन की दुकानों पर अब गेहूं चावल के साथ नमक दाल चना व सरसों तेल भी मुफ्त मिलेगाl इन खाद्य पदार्थों का वितरण दिसंबर में नियमित वितरित होने वाले राशन के साथ होगाl खाद्य पदार्थ यूनिट के अनुसार वितरित …

हरदोई। कोटे की दुकानों से राशन लेने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर हैl सरकारी राशन की दुकानों पर अब गेहूं चावल के साथ नमक दाल चना व सरसों तेल भी मुफ्त मिलेगाl इन खाद्य पदार्थों का वितरण दिसंबर में नियमित वितरित होने वाले राशन के साथ होगाl खाद्य पदार्थ यूनिट के अनुसार वितरित किया जाएगा।

बताते चलें कि जिले में 7 लाख 79 हजार कार्ड धारकों की संख्या है इसमें से लगभग 1 लाख 17 हजार से अधिक अंतोदय कार्ड धारक हैंl इसके साथ ही जिले में सरकारी राशन की 1628 दुकान है l राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना के तहत प्रति सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता हैl अब सरकार की ओर से इसी योजना के तहत पहली बार नमक तेल चना रिफाइंड/ सरसों का तेल भी वितरित किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी संजय पांडे ने बताया कि सभी कार्ड धारकों को 10 दिसंबर वितरण शुरू हो जाएगा कोटेदारों को नियम के अनुसार राशन के साथ वितरित करने को कहा गया है।

हरदोई: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में घायल ने तोड़ा दम

घर से पैदल दूध लेकर जा रहे बुजुर्ग दूधिए को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जख्मी हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- हरदोई: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में घायल ने तोड़ा दम

संबंधित समाचार