हल्द्वानी: पुस्तकालय की जमीन पर कब्जा, गुस्साए लोग पहुंचे निगम
हल्द्वानी, अमृत विचार। 13 साल बाद भी पुस्तकालय का निर्माण न होने से नाराज लोगों का पारा अब अतिक्रमण को लेकर भी चढ़ने लगा है। उन्होंने नगर निगम पर अनदेखी कर कब्जेदारों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे लोगों ने कर अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए नगर आयुक्त से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। 13 साल बाद भी पुस्तकालय का निर्माण न होने से नाराज लोगों का पारा अब अतिक्रमण को लेकर भी चढ़ने लगा है। उन्होंने नगर निगम पर अनदेखी कर कब्जेदारों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के बैनर तले पहुंचे लोगों ने कर अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए नगर आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस के महामंत्री मोहम्मद मोहसीन मिकताज चौराहे के पास मौलाना हकीम मुल्ला पुस्तकालय को वर्ष 2008 में ध्वस्त कर दिया गया था। उसके बाद से आज तक पुस्तकालय का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है। लगातार निगम की अनदेखी के कारण अतिक्रमणकारियों ने पुस्तकालय की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का पुन: निर्माण होना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा मिले और अराजकतत्वों की कब्जे करने की करतूत पर अंकुश लगाया जा सके। ज्ञापन देने वालों में इकरार हुसैन, मोहम्मद शादाब, अकबर खां, बोबी अंसारी, मोहम्मद नबी, मनजुर आलम, मोहम्मद सुहैल आदि शामिल रहे।
